
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (31अगस्त) क्षत्रीय संगठन व देव भूमि स्वर्ण मोर्चा की सयुंक्त बैठक अर्की के शालाघाट के समीप दुर्गा घाटी में आयोजित की गई । बैठक में देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में आसपास के गांव के युवाओं, सहित महिलाओं ने भाग लिया।
बैठक में मुख्यता स्वर्ण आयोग गठन के विषय पर लोगों को जागरुक किया गया। व पूरे प्रदेश में संगठनों की ओर से चल रही मुहिम के बारे में अवगत करवाया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के अलावा देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश सचिव जयदेव ठाकुर और देव भूमि स्वर्ण मोर्चा के बिलासपुर जिला सचिव अमित ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में ग्राम स्तर की कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में स्वर्ण आयोग गठन को लेकर चर्चा हुई,वही एक्टोसिटी एक्ट जैसे एक्टो व आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर कृष्ण चंद्र, बलदेव, राजीव, पवन, ललित, चमन,बलदेव,चमन,सुमित,राकेश,उमेश,अनिल,अश्वनी,हरदयाल,संजीव,भूपेंद्र,दिलाराम,मुकेश,शुभम,जय किशन,नंदलाल,भक्त राम,जितेंद्र,मेहर सिंह वर्मा,जगत राम,जीतराम,हेमराज,शंकरलाल सहित स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
