कोहू स्कूल में छात्राओं को सिखाए आत्म रक्षा के गुर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 दिसंबर ) राजकीय उच्च पाठशाला कोहू में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 6वीं से 10वीं तक की सभी छात्राओं को आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण सेन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से करवाया गया जिसमें प्रशिक्षक सुरेश कुमार ठाकुर ने छात्राओं को आत्मरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकों, सुरक्षा उपायों एवं आत्मविश्वास बढ़ाने वाले व्यवहारिक अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना, किसी भी परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा करने की क्षमता विकसित करना तथा उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस प्रशिक्षण में भाग लिया।