उपमण्डलाधिकारी ने आश्रम के प्रभारी को निर्देश दिए कि आश्रम में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि आश्रम में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति न दी जाए ताकि बच्चों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महामारी से बचाव के लिए आश्रम को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सामग्री प्रदान की जाएं। चिकित्सा अधिकारी एवं आश्रम में बच्चों तथा अन्य स्टाफ के स्वास्थ्य स्थिति की निरंतर समीक्षा करते रहें।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी पदम देव शर्मा, सीडीपीओ विनोद गौतम, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शशि कोल ठाकुर, बाल आश्रम अर्की के अधीक्षक उपस्थित थे।