
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 मार्च) गर्मियां आने से पूर्व ही गांवों में प्राकृतिक जल श्रौतों की साफ सफाई शुरु हो गई है। रविवार को कोटली पंचायत के कोलका गांव में महिला मंडल द्वारा गांव में एक जल श्रौत बावड़ी की साफ सफाई की गई ताकि गांव में लोगों को पानी की किल्लत न हो।
जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य, सविता ठाकुर, पंचायत सदस्य यहां महिलाओं ने जल श्रौत की स्वच्छता व रख-रखाव तथा सार्वजनिक रास्ता मुरम्मत का कार्य भी किया। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान, नर्वदा देवी, सचिव तारा, चींता, लता, मोनिका, निशा, लीला, उमा, आरती, सुनीता, रीता, हीरो देवी तथा अन्य स्थानीय लोगों ने अपना योगदान दिया।
