
25 April 2021
बाघल टाइम्स
(अर्की )
अर्की उपमंडल में कोरोना के मामले लगातार बड़ रहे है। जिसके चलते रविवार को एक 90 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। जिसकी पुष्टि बी एम ओ राधा शर्मा ने की है महिला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 की बताई जा रही है। महिला की मृत्यु के पश्चात नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 ,5 तथा 6 को नंप द्वारा सनेटाइज किया गया। वही ब्लाॅक अर्की में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या 90 के पार हो चुकी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि महिला की मृत्यु के पश्चात 3 वार्डों को सेनेटाइज किया गया तथा समय-समय पर नगर पंचायत को सेनेटाइज करने का प्रयास किया जाएगा। उधर कुम्भ से लौटे लोगों ने प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी है। इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।
इसके अलावा शादियों सहित अन्य समारोहों में भी कोरोना का असर दिखने लगा है। अर्की के डुमैहर पंचायत में शादियों में टैंट लगाने वाला ही पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि टैंट वाले का पीएचसी डुमैहर में रैपिड एंटीजन व आरटी-पीसीआर टैस्ट हुआ था।

हालांकि रैपिड एंटीजन टैस्ट में रिपोर्ट नैगटिव आई थी लेकिन आरटी-पीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण उन लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ गया है जो उसके सम्पर्क में आए हैं। हालांकि सूचना मिलते ही टैंट वाले ने अपने आपको आइसोलेट कर दिया था।
एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेट कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान पर उन सभी के कोरोना टैस्ट करवाए जाएंगे।
