
5 May 2021
बाघल टाइम्स

शिमला
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने व राहत पहुँचाने के लिए शीघ्र ही अपने निजी प्रयासों से मास्क ,पीपीई किट व मेडिकल उपकरण प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों को उपलब्ध कराने जा रहे हैं जिस से कोरोना वारियर्स व कोरोना मरीज़ों को मेडिकल उपकरणों की कमी ना आने पाए।

अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में केंद्र व राज्य सरकारें पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस से राहत व बचाव के सारे उपाय कर रही हैं । प्रदेश की जयराम सरकार हिमाचलवासियों को इस वैश्विक आपदा से राहत पहुँचाने व इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए हैं ।हम सब की सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि जिस से जैसा बन पड़े अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरों की मदद के लिए आगे आए । इसी क्रम में अपना योगदान देते हुए मैं अपने निजी प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के सभी ज़िलों को इस बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जा रहा हूँ। आगामी 2 हफ़्तों में प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर मास्क , पीपीई किट व अन्य मेडिकल उपकरण पहुँचा दी जायेंगी ताकि कोरोना से लड़ाई में कोरोना वारियर्स व मरीज़ों को संसाधनों की कमी ना आने पाए। मेरा पूरा प्रयास है कि प्रदेश भर में व प्रदेश से बाहर रह रहे हिमाचली भाई बहनों की तत्काल हरसंभव सहायता कर सकूँ”
अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है । सिर्फ़ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह माँग 60 गुना तक बढ़ गई है इसीलिए मैंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीन ज़िलों में पीएफ़ए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है।
ऊना में 500 एलपीएम ,व हमीरपुर बिलासपुर में 120 120 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने तीनों ज़िलों के कोविड सेंटरों का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा कर लिया है जोकि 20 दिनों के अंदर इंस्टाल कर दिया जाएगा।पिछले हफ़्ते हमीरपुर व ऊना में कोविड उपचाराधीन मरीज़ों को ऑक्सीजन से जुड़ी कोई समस्या आए इस दिशा में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर ज़िला प्रशासन को हैंडओवर किए गये । इन उपायों से हम 260 बेडों को सीधा ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने में सफल होंगे । आगे भी प्रदेश में जहां जैसी आवश्यकता होगी वहाँ ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी”
अनुराग ठाकुर ने कहा “ मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में ऑक्सीजन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए विदेशों से आयात होने वाले ऑक्सीजन प्लांट और मशीनरी पर जहां उत्पाद शुल्क और कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया तो वहीं प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए भी पैसा अलॉट किया जिसमें से 6 ऑक्सीजन प्लांट हिमाचल प्रदेश में लगेंगे।ज़रूरत मन्द लोगों को मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और अधिक सूक्ष्म स्तर पर सुनिश्चित करने के लिए एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात करने का निर्णय लेकर कोविड की लड़ाई में देशवासियों के हौसला बढ़ाने का काम किया है”
ठाकुर ने कहा “कोरोना से बचने के लिए हमें कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने की आवश्यकता है जिससे अस्पतालों पर कम से कम दबाव पड़े। 85% से ज़्यादा कोरोना के मरीज़ घरों में ठीक हो रहे हैं इसलिए मास्क ज़रूर लगाएँ,सामाजिक दूरी का पालन करें व हाथों को अच्छे से सैनेटाइज करें एवं धोते रहें।इन नियमों को अपना कर हम कोरोना से खुद बचने व दूसरों को बचाने में सफल होंगे”।