
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

(18मई )कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समुदाय को जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है।यह बात स्वास्थ्य कार्यकर्ता अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सीता नेगी,पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत नवगांव राकेश कुमार चंदेल और कांन्ता देवी ने ग्राम पंचायत नवगांव के वार्ड संख्या दो और चार में घर घर जाकर कोरोना विषाणु के बचाव के दौरान सैनीटाइज करते हुए लोगों को समझाई ।
ग्राम पंचायत नवगांव ने पहल करते हुए समुदाय के लोगों को मास्क पहनने,सामजिक दूरी के नियमो का पालन कोरोना के संक्रमण से बचाव करने हेतु जन भागीदारी आवश्यक है,पिछले कई दिनों से कोरोना के कई संक्रमित मरीज ग्राम पंचायत नवगांव में आये है,जिनका देखरेख स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवगांव के चिकित्सक के देखरेख और निगरानी में दवा के साथ परामर्श दिया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन अजीत कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीज को परामर्श दिया जिससे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े,इसके लिए नियमित रूप से परामर्श दिया जा रहा है।इस दौरान सीता नेगी अपने टीम के सदस्यों के साथ घर-घर जाकर कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक घर को सेनिटाइज किया और इसकी महत्ता पर बल दिया
