
बाघल टाइम्स
अर्की (18जून) कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए स्वास्थय विभाग अर्की द्वारा गांव गांव जाकर कोरोना सैम्पल लेने शुरू कर दिए हैं । इसी कढी में शुक्रवार को करीब 500 टेस्ट लिए गए । पलोग पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि जावडा गाँव मे स्वास्थ्य बिभाग ने कोरोना के 57 सैम्पल लिऐ जिसमें लगभग सभी टैस्ट नेगेटिव रहे। उनहोने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी इच्छा से आए तथा सभी कोरोना टैस्ट देकर प्रशासन का सहयोग करें।

उधर बी एम ओ राधा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 512 सैम्पल लिए गए है जिसमें 400 से ज्यादा रेपिड टेस्ट हुए हैं। जो सभी नेगेटिव है बाकी आर टी पी सी आर के लिए भेजें जांएगे। उनहोने बताया कि अर्की ब्लाक में कोरोना के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके
