कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार ,एचआरटीसी के 12 चालक-परिचालकों समेत 1475 की रिपोर्ट पॉजिटिव,


बाघल टाइम्स नेटवर्क

11 जनवरी//  प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में एचआरटीसी के 12 चालक-परिचालकों समेत 1475 नए कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को 1123 मामले आए थे। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 5476 पहुंच गई है वहीं 24 घंटों के दौरान 258 मरीज ठीक हुए और कोरोना की जांच के लिए 14912 लोगों के सैंपल लिए गए।
उधर, कुल्लू के आनी उपमंडल में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के सात चालक और पांच परिचालकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेट किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 325, हमीरपुर 270, सोलन 242 , शिमला 153 , मंडी 126 , ऊना 117, बिलासपुर 73, चंबा 21 , किन्नौर 12, लाहौल-स्पीति 2 और सिरमौर में 45 नए मामले आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!