कोरोना दे रहा ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता है जरुरी : कौशल

image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट

(28मई )कोरोना को हराने के लिए दाड़लाघाट में जिला परिषद सदस्य वार्ड दाड़लाघाट हीरा कौशल की अगुवाई में सैनिटाइजेशन किया गया।इस दौरान बस स्टैंड,पुलिस थाना परिसर,ईएसआई हॉस्पिटल परिसर,अंबुजा चौक,यूको बैंक,पोस्ट आफिस,बीएसएनएल कार्यालय,एसबीआई बैंक तथा इन्हीं स्थलों के साथ लगती दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया।इसके अतिरिक्त स्यार में जल शक्ति कार्यालय परिसर,मारुति सुजुकी शोरूम व सभी दुकानों को सेनिटाइज किया गया।

जिला परिषद सदस्य वार्ड दाड़लाघाट हीरा कौशल ने कहा की कोविड वायरस ने ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक दे दी है। इसलिए संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता एवं सतर्कता बहुत आवश्यक है।कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में जनता द्वारा चुने गए पंचायत प्रतिनिधि भी ज़मीनी स्तर पर प्रयास करते नज़र आ रहें हैं ताकि लोग कोरोना महामारी से बचें रहें।जिला परिषद सदस्य वार्ड दाड़लाघाट हीरा कौशल ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और सरकार द्वारा ज़ारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य वार्ड दाड़लाघाट हीरा कौशल,पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!