
बाघल टाइम्स
अर्की

28 मई : कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जहां प्रदेश में प्रतिदिन पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है वहीं अर्की क्षेत्र भी इससे अछूता नइीं है।अर्की विधानसभा क्षेत्र की बहुत सी पंचायतों के अस्पताल व स्वास्थय केंद्र चिकित्सकों व पैरामैडिकल स्टाफ से वंचित हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव संजय अवस्थी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगांव में डाक्टर नहीं है,वहीं पी एच सी बागा को वर्तमान सरकार ने राजनैतिक कारणों से बंद कर दिया है।अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के साथ लगते गांव चाखड़,बुघार,मांगल,बेरल,सन्याड़ी मोड़ आदि पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन व आरटीपीसीआर टैस्ट की प्रक्रिया ठप्प हो गई है।उन्होने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि यह सरकार अर्की क्षेत्र के लोगों के सेहत से खिलवाड़ कर रही है।उन्होने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों की कोई चिंता नहीं है।उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तुरंत प्रभाव से अर्की क्षेत्र के सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की भर्ती के साथ साथ मूलभूत सुविधायें मुहैया उपलब्ध करवाएं व कोविड वैक्सीनेशन व आरटीपीसीआर टैस्टों में तेजी लाए।
