कोरोना काल में कई कर्मचारियों ने गंवाई जान, बिना पेंशन के परिजन दर-दर भटकने को मजबूर : राजेंद्र ठाकुर


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो

(29जुलाई)एन पी एस कर्मचारीयों का प्रतिनिधिमण्डल अर्की इकाई अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में अपनी मांगो को लेकर हिमको फेडरेशन के अध्यक्ष रतन सिंह पाल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा । उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने अपने एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की सेवा काल में दिव्यांग ,अशक्त तथा मृत्यु हो जाने पर कर्मचारियों के लिए प्रावधान किए हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों ने एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की है तथा हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी की सुरक्षा हेतु ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है कारणश हर एनपीएस कर्मचारी का मन डरा हुआ है ।
एनपीएस कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सरकार साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है । जिसमें विभाग के कर्मचारीयों को उसके कार्य क्षेत्र में जो भी दायित्व सौंपा गया है उसने वह पूरा करने का प्रयास किया है । इसी बीच लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी बृजलाल , शिक्षा विभाग से प्रताप सिंह , रविंद्र सिंह तथा विशाल ठाकुर ने कोरोना काल में अपनी जान भी गंवाई ।
कर्मचारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने एनपीएस कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार द्वारा 2009 में अधिसूचित मृत्यु उपरांत पुरानी पेंशन की व्यवस्था प्रदान की कर दी होती तो आज इन कर्मचारियों के परिवारों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता।

उन्होंने सरकार मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनसे मिलने का समय दिया जाए व भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि पत्र के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन किया जाए।
रतन सिंह पाल ने कहा कि एन पी एस कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भली-भांति अवगत हैं। उन्होंने कहा कि अर्की एनपीएस कर्मचारी इकाई का ज्ञापन मुख्यमंत्री के समक्ष दे दिया जाएगा ।

इस मौके पर इकाई सचिव मनीष सुमन, अनमोल शर्मा, निर्मल राज, श्यामलाल, लालचंद ,बंदना, उमा, कमला सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!