
17 May 2021
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

दाड़लाघाट क्षेत्र के पंचायत पारनु के सनैड के एक खोखा दुकानदार को निर्धारित समय के बाद दुकान खुली रखनी महंगी पड़ गई। पुलिस ने खोखे के दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पंचायत पारनु के गांव सनैड में एक खोखा को खुला पाया। पुलिस टीम ने खोखा दुकान को खोलकर देखा तो एक व्यक्ति मौजूद था। जो खोखा मालिक था ।
उपरोक्त दुकान का खुला पाया जाना सरकार व जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना के अंतर्गत
आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।