
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 फरवरी) महिला मण्डल कोटली की अध्यक्ष मीना देवी की आगवाई में कोटली गाँव में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया।
महिलाओं ने गाँव सहित आस पास के रस्तों व गलियों की सफाई की तथा प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उसका निष्पादन किया ।
महिलाओं ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे अपने आस पास की जगहों पर साफ सफाई रखनी चाहिए तथा लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। महिलाओं ने बताया कि सफाई अभियान महिला मंडल द्वारा समय-समय पर किया जाता है ताकि कोरोना जैसी बीमारियों से बचा जा सके।

इस मौके पर सावित्री देवी, कमला देवी, हरदेई, मीरा देवी, शुष्मा देवी, कृष्णि देवी, लीला देवी, अनिता देवी, चम्पा देवी, निशा देवी, माया देवी सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
