कोई भी विजेता बिना प्रशिक्षक के सफल नहीं हो पाता , विद्यालयों में ही अनभिज्ञ छात्रों में विश्वविजेता क्रीड़क का जन्म होता है :भास्करानन्द


बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (06 फ़रवरी)   शारीरिक शिक्षक संघ खण्ड अर्की इकाई एवं धुंधन इकाई की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षा खण्ड अर्की प्रधान भास्करानन्द ठाकुर ने की। प्रेस के नाम ब्यान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि खेल नीति का हार्दिक स्वागत है परन्तु नीतिकार यह स्पष्ट करें कि इसका क्रियान्वयन कैसे होगा । खिलाड़ी पैदा नहीं होते अपितु जीवन भर का परिश्रम एवं एक कुशल प्रशिक्षक ही सफल क्रीड़क का आधार है ।

कोई भी विजेता बिना प्रशिक्षक के सफल नहीं हो पाता । विद्यालय में अनभिज्ञ छात्रों में विश्वविजेता क्रीड़क का जन्म होता है , और ध्यानचन्द , विश्वनाथन आनन्द , नीरज , अजय या मैरीकॉम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की वहीं से नींव रखी जाती है। परंतु जब तक आधार ही शून्य रहेगा तब तक कोई नीति या योजना परीणाम नहीं दे पाएगी ।

प्रगति फाइलों में नीतियां बनाने से नहीं होती अपितु उस नीति को धरातल में प्रारम्भिक स्तर के कुशल क्रियान्वयन से हैती है । शारीरिक शिक्षक संघ खण्ड अर्की एवं धुन्धन सरकार से मांग करता है कि सबसे पहले शारीरिक अध्यापकों को विद्यालय तक पहुंचाने की नीति एवं नीयत स्पष्ट करें तभी इस प्रकार की खेल नीतियों की सार्थकता है।
इस अवसर पर दिनेश कुमार , हेमन्त पाठक , कामेश्वर ठाकुर , अभिषेक , मेहर चन्द सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!