
बाघल टाइम्स नेटवर्क
राजधानी शिमला की समरहिल पुलिस चौकी के अंतर्गत लोअर सांगटी में 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। आत्महत्या करने वाला युवक शहर के एक कॉलेज का छात्र था। मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र धनीराम कुल्लू जिला की आनी तहसील के खनग गांव के रूप में हुई है। मृतक संतोष अपने बड़े भाई के साथ लोअर सांगटी में किराये के कमरे में रहता था।

बीती रात संतोष का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही समरहिल पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमी भेजा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
