केन्द्रीय विश्व विद्यालय हैदराबाद में सहायक प्रोफेसर बने अर्की के रविकांत गौतम 

केन्द्रीय विश्व विद्यालय हैदरावाद में सहायक प्रोफेसर बने अर्की के रविकांत गौतम


बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (16 मार्च) उपमण्डल अर्की के नवगांव क्षेत्र के डॉ० रविकान्त गौतम ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद में सहायक प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।

 

डॉ० रविकान्त गौतम मूल रूप से जिला सोलन की अर्की तहसील के नवगांव पंचायत के गाँव निचला शमलोह के रहने वाले हैं ।  डॉ रविकान्त गौतम की प्रारंभिक शिक्षा नवगांव व धुंदन विद्यालय से हुई है । उच्च शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ( एम्स न्यू दिल्ली) से हुई है तथा डॉक्टरेट की उपाधि राष्ट्रीय प्रतिरक्षाविज्ञान संस्थान नई दिल्ली ( नेशनल इंस्टिटूट ऑफ़ इम्यूनोलॉजी)  से प्रदान की गई है। इसके उपरान्त 3 वर्ष तक अमेरिका तथा 2 वर्ष तक जर्मनी में प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुसंधान कार्य किया है तथा वर्तमान में निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद में सहायक प्रॉफेसर के पद पर कार्यरत हैं ।

 

इनके पिता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से सहायक कुलसचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता गृहणी हैं । इनकी पत्नी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( आई सी एम) आर में साइंटिस्ट -C के पद पर अहमदाबाद में कार्यरत है तथा छोटे भाई वर्तमान में जल शक्ति विभाग में एसडीओ के पद पर अर्की में कार्यरत हैं । 

 

केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर चयन होने पर डॉ० रविकांत ने कहा कि यह सब उनके माता-पिता और बड़ों के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग से ही हो पाया है। डॉ० रविकांत ने कहा कि आज के युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। यदि उनके अंदर किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का इरादा हो तो सफलता जरूर मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!