
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (19 दिसंबर) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक व्यक्ति से 35 ग्राम चरस बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अंकुश डोगरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे।

उन्हे सूचना मिली कि अमर चंद पुत्र छितरू राम निवासी गांव गमझुन डाकघर हरिपुर जो की ढाबा और डेली नीडस की दुकान मे चरस बेचता है।इस पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के ढाबे मे दबिश देकर से 35 ग्राम चरस बरामद की।उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
