
बाघल टाइम्स
अर्की (18जून)

कुनिहार विकास खण्ड के प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं की बैठक तहसील सहकारी संघ के सभागार में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण चन्द शर्मा ने की। बैठक का आयोजन सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन के आदेश द्वारा किया गया ।
बैठक में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया । बैठक में प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं को मल्टी सर्विस सैन्टर में बदलने बारे नाबार्ड की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस योजना पर विस्तार से चर्चा करने के उपरांत बैठक में उपस्थित सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों ने स्वागत करते हुए इसमें जुड़ने के लिए शीघ्र ही अपनी सहकारी सभाओं में संकल्प पास करवाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की ।
इस मौके पर खंड निरीक्षक हंसराज शर्मा,निरीक्षक राकेश ठाकुर,मनीराम प्रबंधक जेसीसी बैंक अर्की मौजूद रहे ।
