
कुनिहार में खुद को आग लगाने वाले राजस्थानी शख़्स की पीजीआई चंडीगढ़ में हुई मौत।
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 20 फरवरी ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत बीते 14 फरवरी को एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की कोशिश से जुड़ा मामला सामने आया आया था।
इस मामले की रिपोर्ट दीप्ती नामक महिला ने 112 एमडीटी नंबर पर दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका पति शराब पीकर उसके साथ गाली-गलोच करता था तथा वह घर से यह कहकर चला गया कि वह मरने जा रहा है।

यह सूचना मिलने पर पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता महिला के पति ने खुद को आग लगा दी है। उसकी पत्नी उसे उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल कुनिहार लेकर गई थी। जिसके पश्चात पुलिस टीम सामुदायिक अस्पताल कुनिहार पहुंची जहां पर एक व्यक्ति जली हुई अवस्था में उपचाराधीन पाया गया। जांच करने पर उसकी पहचान अमित सिंह पुत्र जब्बर सिह पंवर, निवासी प्रतापनगर, जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई। मौके पर उसकी पत्नी भी मौजूद थी जिसका ब्यान लेखबद्ध किया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। आईजीएमसी शिमला में चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया था। जहां बीते 19 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई।
जाँच के दौरान पाया गया कि मृतक अपनी पत्नी के साथ कृनिहार में किराए के कमरे में रहता था। दोनों पति-पत्नी का लंबे समय से छोटी-छोटी बातों को लेकर कहा-सुनी होती रहती थी।

मृतक शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहता था। जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था।
मृतक अक्सर अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर गाली-गलौच करता था तथा मरने-मारने पर उतारू हो जाता था।
मृतक अपनी पत्नी को बार-बार आत्महत्या करने की धमकियाँ देता रहता था। बीते 14 फरवरी को भी मृतक सुबह से ही शराब का सेवन कर रहा था तथा शराब के नशे में अपनी पत्नी से गाली-गलौच की तथा आत्महत्या की धमकियां दी। उसके बाद वह घर से कहीं चला गया परंतु थोड़ी देर बाद वह वापिस अपने कमरे में आ गया था। कमरे में उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
अभी तक की जांच के दौरान पाया गया कि मृतक को कोरोना काल के दौरान अपने बिजनेस में कुछ घाटा हो गया था। जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था।वह डिप्रेशन की दवाईया भी खा रहा था।
अभी तक किसी ने भी उसकी मृत्यु पर कोई शक शुदा जाहिर न किया है।
फिर भी पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मामले जांच की जा रही है। मृतक का पीजीआई चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को प्रीजर्व करवाकर पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। जिसे रासायानिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हैं हुए एस पी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।