
9 April 2021
बाघल टाइम्स
कुनिहार में एक शिक्षक के कोरोना पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के एक शिक्षक की तबियत थोड़ी खराब होने के कारण वह नागरिक चिकित्सालय कुनिहार में अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए आया था। जिसके चलते डाक्टर द्वारा शिक्षक का एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट किया गया। जिसके पश्चात रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई।
एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत स्कूल में कार्यरत अन्य 8 शिक्षकों का भी कोरोना टेस्ट किया साथ ही रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है ।
इसके अलावा गांव कजियारा डाकघर गोयला जिला सोलन की एक 55 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। जिसकी सेम्पलिंग भी कुनिहार चिकित्सालय में ही हुई है।

क्या कहते हैं अधिकारी?
खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की राधा शर्मा ने कहा कि कुनिहार में एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्कूल में कार्यरत 8 शिक्षकों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है। फ़िलहाल सभी को रिपोर्ट आने तक होम क्वारन्टीन रहने के निर्देश दिए गए हैं
