
कुनिहार में एक मोबाइल दुकान से चीट्टा हुआ बरामद मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (16 जुलाई) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक व्यक्ति की मोबाइल दुकान से चिट्ठा बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने U/S 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुनिहार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि न्यू बस स्टैन्ड गली में एक व्यक्ति मोबाईल रिपेयर व बेचने की दुकान करता है और चिट्टा बेचने का धन्धा व स्वंय भी इस्तेमाल करता है। और यदि दुकान की तलाशी ली जाये तो चिट्टा/हेरोईन बरामद हो सकती है। जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर दुकान की तलाशी ली और दुकानदार जितेन्द्र की दुकान से 2 ग्रांम हेरोईन/चिट्टा पाया गया। जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
