
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (13जुलाई) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड परमाणु तथा श्रम मन्त्रालय भारत सरकार के सौजन्य से ग्राम पंचायत कुनिहार के उच्चागांव में अनुसूचित जाति श्रमिको के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वंही बागवानी विभाग के अधिकारी कमलेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालक जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, श्रम योगी जनधन योजना ,महिला विकास निगम की कल्याणकारी योजना ,भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। जिसमे करीब 40 श्रमिको ने प्रोग्राम में भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

राकेश ठाकुर ने बताया कि 14 व 15 जुलाई को गांव नगर सिहांवां के अनुसूचित जाति श्रमिको के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
