
कुनिहार पुलिस ने युवती को चिट्टा तस्करी में किया गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 मार्च ) पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम ने चिट्टा तस्करी में संलिप्त 31 वर्षीय युवती को रोहड़ू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस मामले में 02 आरोपियों हिमांशु निवासी अर्की को कुनिहार से और उसके सप्लायर आरोपी विशाल ठाकुर निवासी मोहाली को जीरकपुर से कुल 140 ग्राम चिट्टे के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया कि दोनों आरोपियों के नशे के गोरख धंधे में एक महिला भी शामिल है जो वारदात के दौरान मौके पर जीरकपुर में आरोपी विशाल के साथ पकड़ी गई थी। जिसको रात्रि समय के कारण नोटिस पर पाबंद किया गया और जांच के लिए बुलाया गया। लेकिन आरोपी महिला अपना फ़ोन बंद करके फरार हो गई। इस दौरान उसने आरोपी विशाल के अकाउंट से 20,000 रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद वह अन्य सबूतों को भी मिटाने लगी। आरोपी युवती शिमला जिला के रोहडू की रहने वाली है। आरोपी महिला की पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। जिसको तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा बीते 07 मार्च को तकनीकी जांच पद्धति के विश्लेषण के आधार पर संलिप्त महिला आरोपी मीनाक्षी पुत्री कैलाश चन्द, निवासी तहसील रोहडू (शिमला) आयु 31 साल को रोहड़ू क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया गया है।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि यह महिला आरोपी पहले भी अन्य लोगों के साथ चिटटा तस्करी में शामिल रही है। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना खरड़ पंजाब में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी महिला से 60 ग्राम चिटटा हैरोईन बरामद किया गया था।

अभी तक इस मामले में कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को आज 08 मार्च को अदालत में पेश किया जा रहा है।पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।