
कुनिहार के समीप 1 किलो 21 ग्राम अफीम के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 मार्च ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 02 व्यक्तियों से 01 किलो 21 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुणीपुल के पास पुलिस को मुखवर खास से सूचना मिली की सरली की ओर से एक वैगनार गाड़ी न० एचपी64ए-0123 कुनिहार की ओर आ रही है जिसे लेखराज चला रहा है तथा गाड़ी की पिछली सीट पर तुलसीराम बैठा है। यदि गाड़ी की तलाशी की जाए तो उसमें अवैध नशीला पदार्थ हो सकता है।

पुलिस ने कुणी पुल के बनोह गाँव के समीप इस गाड़ी को रोक लिया तथा गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से उनके नाम व पते पूछे गये तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लेखराज पुत्र गोरखुराम निवासी गांव शिवशंकर गढ़ डाकघर ममलीग तथा उसके साथ इस गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति तुलसीराम पुत्र स्व० छांगुराम निवासी गांव बनोह डाकघर खरड़हट्टी बताया।
गाड़ी की तलाशी करने पर गाड़ी के डैशबोर्ड के अन्दर 01 किलो 21 ग्राम अफीम पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने की है।