कुनिहार अर्की मार्ग पर ट्रक बाईक चालक की जोरदार टक्कर : बाईक चालक की मौत

image7 April 2021

बाघल टाइम्स नेटवर्क

पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक बाइक सवार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला आज (बुधबार)सुबह करीब 10 बजे का है जब बाइक चालक कुनिहार से अर्की मार्ग पर जा रहा था ।वंही कुनिहार पुराने बस स्टैंड से महज 200 मिटर दूर ही पँहुचा था कि अचानक वंहा से एक ट्रक कूफटू मार्ग को जाने लगा । जिसके चलते बाइक की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार प्रदीप कुमार (21) पुत्र जगत राम गाव असलु डाकघर चाखड़ अर्की की मौके पर ही मृत्यु हो गई व बाइक में सवार एक लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी । मृतक चालक व बाइक में सवार घायल लड़की को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय लाया गया । जंहा डाक्टरो ने चालक को मृत घोषित कर दिया व बाइक में सवार लड़की को शिमला रैफर कर दिया गया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि कुनिहार अर्की मार्ग में एक बाइक सवार की ट्रक के साथ टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई व बाइक में सवार एक लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल लड़की को शिमला रैफर कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्धटना के कारणों की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!