
बाघल टाइम्स
अर्की

2 जून : क्षेत्र में आज हुई भारी बारिश व तूफान ने काफी कहर मचाया । भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण उपमण्डल अर्की के कई क्षेत्रों में किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई टमाटर ,शिमलामिर्च , बैंगन ,खीरा सहित अन्य सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
किसान देवीचंद,शंकरलाल,नरेशठाकुर,संतराम,हरिराम,गौरव का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में शिमला मिर्च,टमाटर,बैंगन सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियां लगाई थी लेकिन आज हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से उनका काफी नुकसान हो गया है ।

किसानो ने बारिश से हुए नुकसान से सम्बन्धित विभाग व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
वहीं उपमण्डल के कई अन्य जगहों से भी बारिश से नुकसान होने का समाचार भी मिला है ।
हालांकि आज हुई इस बारिश से जहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं आगामी दिनों में खरीफ की फसल की बुआई के लिए अच्छी मानी जा रही है । इसके साथ ही पानी की कमी की पूर्ति भी इस बारिश से होने की उम्मीद की जा रही है ।