किसानों को बीज बुआई,खाद व मजदूरी के ऊपर हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी किसानों के कुछ नहीं लग रहा हाथ : प्रेम केशव

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट

 (26 मई) दाड़ला क्षेत्र की पंचायत दाड़लाघाट व नवगठित पंचायत रौडी (धार) व बरायली में इन दिनों फसलों को सूखे की मार पड़ रही है।फसलों की बर्बादी के मुआवजे को लेकर कई बार राजस्व व कृषि विभाग को अवगत भी करवाया गया।लेकिन संबंधित विभाग अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है।जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है।
दाड़लाघाट पंचायत सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव का कहना है कि किसानों को बीज बुआई,खाद व मजदूरी के ऊपर हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी किसानों के हाथ कुछ नहीं लग रह है। उन्होंने कहा की उपरोक्त पंचायतों के गांव बटेड,पछिवर,कुन,खाता,सुल्ली,बागा,दाड़ला,कोटला,स्यार,जावी,डवारु,ककेड,बुडम,स्तोटी,बरायली,नौणी,चलयावन,धमोग व अन्य कई गांव के किसानों को सूखे की स्थिति पर भारी नुकसान हो रहा है,जिसका सही मुआवजा गरीब किसानों का हक है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए कि जिन किसानों की सूखे की मार से फसलें बर्बाद हुई है उन्हें उचित मुआवजा दिलाएं।ताकि गांव के छोटे किसानों के ऊपर बीज,खाद व मजदूरी का अधिक भार न पड़े।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग किसानों को उचित मुआवजा नहीं देता है तो उन्हें मजबूरन न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!