
बाघल टाइम्स र्नेटवर्क
काॅलेजों के विद्यार्थियों की स्नातक स्तर के सभी वर्षों की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। कोविड-19 के मामलों में आई कमी के बाद अब हिमाचल के काॅलेजों के विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए प्रमोट नहीं होंगे।
स्नातक स्तर के कोर्सिज के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के साथ-साथ इस बार प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2020 व वर्ष 2021 में केवल अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित हुई थीं, जबकि प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को तय फॉर्मेूले के अनुसार प्रमोट किया जा रहा था। अब जब कोविड-19 को लेकर स्थिति संभली है तो दो वर्षों से प्रमोट हो रहे विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तो देनी होंगी, साथ ही अन्य विद्यार्थियों को भी परीक्षाएं देनी होंगी।
काॅलेजों को समय पर अपलोड करनी होंगी विद्यार्थियों की इंटरनल असैसमैंट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने काॅलेज प्रबंधनों को विद्यार्थियों की इंटरनल असैसमैंट समय पर ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय के ऑर्डिनैंस के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थियों को पहले इंटरनल असैसमैंट में पास होना अनिवार्य है। इंटरनल असैसमैंट में न्यूनतम 12 अंक लेना अनिवार्य हैं।