
कार्यकर्ताओं ने सराहा प्रदेश का बजट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 अप्रैल) बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।कार्यकारी सचिव कमलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विधान सभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओ ने भाग लिया तथा क्षेत्र की समस्याओं को अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस मौके पर सतीश कश्यप ने समस्याओं को सुना तथा विधायक संजय अवस्थी के समक्ष प्रस्तुत कर जल्द ही समाधान करने आश्वसान दिया।

इससे पूर्व बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा पारित बजट की समस्त कार्यकर्ताओं ने सराहना की।कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बजट से प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित होगा
इस मौके पर मोहन ठाकुर, धनी राम रघुवंशी, रतन लाल, नरेश शर्मा, कृष्ण ठाकुर, सूर्यकांत जोशी, विनोद कुमार, राम लाल, नेहरू लाल, लेख राज, बालक राम, रुचिका गुप्ता, हेमलता गौतम, नंद लाल, ओम प्रकाश ,रमेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।