
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (1 सितंबर) ब्लाक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक 2 सितंबर शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में आयोजित की जायेगी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि बैठक करीब 11 बजे ब्लाक अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर रणनीति तैयार की जाएंगी।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सभी संगठनों से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है।
