
करोड़ों के घोटाले करने वाला बैंक प्रबन्धक गिरफ्तार
बाघल टाइम्स नेटवर्क
21 जुलाई/ पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजपाल सिंह को करोड़ों रुपये का घोटाला करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।


आरोपी राजपाल सिंह ऊना जिले के चलोला गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार बैंक प्रबंधक ने नालागढ़ में वर्ष 2011 व 2013 के दौरान घोटाले को अंजाम दिया था। इसके पश्चात उसे वर्ष 2016 में निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि राजपाल सिंह ने नालागढ़ में बैंक प्रबंधक की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए ऋण देकर 5.11 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। वर्ष 2019 में बैंक प्रबंधक राजपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था लेकिन वह कहीं पर नहीं मिल रहा था लेकिन अब पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।