कराड़ा – मांगू सड़क पर गाड़ी लुढकी चालक की मौत।

image

24 April 2021

बाघल टाइम्स 

(दाड़लाघाट)

शुक्रवार देर शाम कराडाघाट से मांगू लिंक मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढक गई। जिसमे सवार एक युवक की मौत हो गई है,जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा घायल व्यक्ति को शिमला के आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र राम चंद गांव मांगू ने पुलिस को सूचना दी कि कराड़ाघाट से मांगू की तरफ लिंक रोड़ के पास गाड़ी गिरी है। सूचना मिलते ही दाड़लाघाट पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि कस्यालु के समीप एचपी-62-1846 सड़क से काफी नीचे गिर गई जिसमें चालक ललित ठाकुर (26) पुत्र गोपाल चन्द गांव मांगू की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

image

वंही अन्य लड़का पीयूष निवासी मांगू घायल हो गया । जिसे उपचार के लिये घायल अवस्था में अर्की अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की नाजुक हालत देख उसे प्राथमिक उपचार के उपरांत आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया

। प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!