कन्या विद्यालय कुनिहार के शिक्षक के बाद अब छात्र स्कूल का कर्मचारी कोरोना पाॅसटिव

image

11 April 2021

बाघल टाइम्स

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में दो दिन पहले करोना पोस्टिव आये शिक्षक के बाद अब बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार का चौकीदार भी करोंना पाॅस्टिव आया है । प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल 2021 से आरम्भ होनी है व परीक्षाओ से ठीक पहले प्रदेश के विद्यालयों में करोंना के मामले आने से अभिवावकों की चिंताएं बढ़ने लगी है।
हिमाचल में दूसरी लहर में करोंना ज्यादा ही खतरनाक होता नजर आ रहा है।जिला सोलन में तो करोंना के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे है।
बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चौकीदार की ट्रेवल हिस्ट्री में अभी हाल ही में पिहोवा हरिद्वार की यात्रा भी सामने आ रही है।पिछले सप्ताह अपने किसी निजी सम्बन्धी के पितृ कर्म करने के लिए उक्त कर्मचारी ने पिहोवा व हरिद्वार की यात्रा की है।विद्यालय प्रधानाचार्य के आदेशानुसार उक्त चौकीदार को यात्रा के पश्चात करोना टेस्ट की रिपोर्ट लाने को कहा गया था जिसमे उसकी रिपोर्ट पाॅस्टिव पाई गई।
विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने बताया कि विद्यालय का चौकीदार पिछले सफ्ताह छुट्टी पर था।इस दौरान इसने पिहोवा हरिद्वार की यात्रा की थी।यात्रा के पश्चात इसका करोना टेस्ट करवाया गया था।इस दौरान इसने विद्यालय में बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं व अन्य सामग्री विद्यालय में रखवाई थी।
शनिवार को इसकी करोंना पोस्टिव रिपोर्ट आने के बाद विद्यालय की हर एक कोने को सेनेटाइज कर दिया गया है,जंहा पर उक्त कर्मचारी का सम्पर्क था।बोर्ड की परीक्षाएं तय समय सारिणी के अनुसार ही होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!