
कन्या विद्यालय अर्की में हर्षिता पाल को चुना गया मिस फेयरवेल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 फरवरी ) शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर राशि को मिस ब्यूटीफुल हेयर, मोनिका को मिस ब्यूटीफुल आईस, निष्ठा को ब्यूटीफुल ड्रेस, रोहिणी को मिस परफ़ेक्ट, भारती को मिस पर्सनेलिटी चुना गया। इसी कड़ी में हर्षिता पाल मिस फेयरवेल चुनी गई जबकि सताक्षी फर्स्ट रनर-अप तथा अर्पिता सैकंड रनर अप रही।
विद्यालय प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने विदा हो रही छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
