
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (18अगस्त) ग्राम पंचायत दाड़लाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान बंसी राम भाटिया की अध्यक्षता में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग से मिला। पंचायत प्रधान ने दाड़ला कन्स्वाला सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति के बारे विभाग के सहायक अभियंता को अवगत करवाया और शीघ्र उसकी मुरम्मत करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग की हालत विगत 2-3 वर्षों से अति दयनीय बनी हुई है जिसकी मरम्मत का कार्य करना अति लाजमी है
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उपप्रधान,हेमराज ,महेश्वर,नेमचंद,ओम प्रकाश शर्मा,विक्की सेन सहित अन्य लोगों का कहना था कि दाड़ला के समीप जहां लोगों की बस्ती है वहां बारिश होने पर सड़क का गंदा पानी वाहनों की आवाजाही के कारण दुकानों के अंदर घुस जाता है और मौसम साफ होने पर दुकानदारों को सड़क से उड़ने वाली धूल से नहाना पड़ता है।इसके अतिरिक्त स्कूल आने जाने वाले बच्चों तथा मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उधर सहायक अभियंता बलीराम कश्यप ने इस मार्ग पर टाइलें लगाने का आश्वासन दिया है कहा कि इसका एस्टीमेट विभाग को भेज दिया गया है और बहुत शीघ्र इस काम को पूर्ण कर दिया जाएगा।
.
