ओमिक्रोन से निपटने के लिए  स्वास्थ्य विभाग  पूरी तरह से तैयार  : राजन उप्पल


image

बघाल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (04दिसंबर)   ओमिक्रोन कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हाई अलर्ट है। यह जानकारी मख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने दी। उन्होंने बताया कि अभी कोई मामला ओमिक्रोन का हिमाचल में नहीं आया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर विचार विमर्श कर कोरोना से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है।

जिला में स्थापित कोरोना केंद्रों का निरीक्षण कर वहां हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस की तुलना में तेज़ी से फैलता है इस लिए जिलावासियों को भी जागरूक रहना पड़ेगा और जो कोरोना नियम है उनका सख्ती से पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को भी केवल जागरूकता से ही नियंत्रित किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने कहा कि ओमिक्रोन वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। जिला में स्थापित आइसोलेशन वार्डों को संचालित करने के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि ज़रूरत पड़ने पर सोलन में करीबन 800 रोगियों को भर्ती कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि करीबन 300 बैंड्स पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। लेकिन अगर जिला वासी जागरूक नहीं होंगे तो स्वास्थ्य विभाग अपने दम पर कोरोना को नहीं हरा सकता है। इस लिए जिला वासियों को चाहिए कि वह कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!