
16 May 2021
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट ने वर्चुअल माध्यम से इस सप्ताह को मातृत्व सप्ताह के रूप में मनाया ।इस दौरान समस्त प्रशिक्षुओं की माताओं को विशेष तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने अपनी माताओं के प्रति अपना प्रेम व उनके प्रति सम्मान को वर्चुअल तरीके से विभिन्न वीडियो,पोस्टर मेकिंग व पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कहा कि संस्थान में वर्तमान समय में सात विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं,जिनमें लगभग 170 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इन सभी की कक्षाएं वर्चुअल ही लग रही है जिसके लिए कंपनी ने जो जस्ट रोजगार संस्था के साथ अनुबंध किया है,जिसके माध्यम से प्रशिक्षण को एक बेहतर तरीके से चलाया जा सके तथा नई-नई तकनीकों के माध्यम से इन विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि को कायम रखा जाए।

प्रशिक्षुओं ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी माताओं ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जिस तरीके से कोरोना महामारी का दौर हमारे आसपास चला है,उसके लिए भी इन समस्त माताओं को उनके परिवार के सदस्यों को इन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जागरूक भी किया गया,ताकि हम लोग मिलजुलकर अपने व अपने परिवार के सदस्यों का किस तरीके से बचाव कर सकते हैं तथा इस महामारी से लड़ सकते हैं,अतः हम लोग जब तक मिलकर इस बीमारी से नहीं लड़ेंगे यह खत्म नहीं होगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने यह बताया कि जो व्यक्ति 18 साल की उम्र का हो चुका है,वह पंजीकरण करवा ले तथा कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।आपकी व आपके परिवार की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हम यही कामना करते हैं कि जल्दी से जल्दी इस बीमारी से हम लोग छुटकारा पाएं साथ ही जिंदगी को फिर से पुराने स्वरूप में लेकर कार्य करें।राजेश शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं व उनकी माताओं को मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।