
17 April 2021
बाघल टाइम्स
( कुनिहार)
विश्वस्तरीय सुरक्षा कम्पनी में विशेष भर्ती अभियान के तहत आज विकास खण्ड कुनिहार में एस आई एस सर्वसिज इंडिया लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार लिए गए।विकास खण्ड कुनिहार के अंतर्गत करीब 35 नवयुवक इस चयन प्रक्रिया में शामिल हुए।जिनमे से 16 युवाओं का चयन कर उन्हें जोइनिंग लेटर दिया गया। युवाओ को कम्पनी की ओर से 26 अप्रैल से कमांडेंट रीजनल सेंटर देहरादून उत्तराखण्ड में एक महीने तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कम्पनी के डिप्टी कमांडेंट राम किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन किये गए अभ्यर्थियों को 12000 से 15000 हजार रु मासिक वेतन दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुनिहार ब्लॉक से अगर कोई इस कम्पनी को जॉइन करना चाहता है,तो वह 18 अप्रैल को कंडाघाट ,19 अप्रैल को सोलन व 20 -21अप्रैल को नालागढ़ विकास खण्ड में चयन प्रक्रिया में पहुंच सकता है।
