
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (29 दिसंबर) एससीईआरटी ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं । प्रदेशभर में छह मार्च को 70 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी । इसके लिए आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी 29 दिसंबर से एससीईआरटी की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक होंगे । इसके बाद स्कूल मुख्याध्यापक की ओर से सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जनवरी होगी । प्रदेश से चयनित 832 गरीब विद्यार्थियों को चार वर्षों के लिए प्रति माह एक हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । इसमें पात्र विद्यार्थियों के चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी । इसमें मानसिक क्षमता परीक्षण और स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होगा । प्रो . रीटा शर्मा ने बताया कि आवेदन का कोई शुल्क नहीं होगा । आवेदन की शर्तें : डॉ . नीलम शर्मा प्रदेश समन्वयक एनएमएमएसएस एससीआरटी सोलन ने बताया कि परीक्षा में वह सरकारी स्कूल या फिर सरकार से अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हों । ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं , जिनकी वार्षिक आय ( माता – पिता की सभी स्रोतों से ) एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक न हो । इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार छात्रों को मानक प्रारूपों में सक्षम प्राधिकारी से प्रासंगिक प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा । विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों । चयनित विद्यार्थियों को चार वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।

.
