एससीईआरटी नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा की तैयारियां शुरू


image

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (29 दिसंबर)  एससीईआरटी ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं । प्रदेशभर में छह मार्च को 70 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी । इसके लिए आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी 29 दिसंबर से एससीईआरटी की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक होंगे । इसके बाद स्कूल मुख्याध्यापक की ओर से सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जनवरी होगी । प्रदेश से चयनित 832 गरीब विद्यार्थियों को चार वर्षों के लिए प्रति माह एक हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । इसमें पात्र विद्यार्थियों के चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी । इसमें मानसिक क्षमता परीक्षण और स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होगा । प्रो . रीटा शर्मा ने बताया कि आवेदन का कोई शुल्क नहीं होगा । आवेदन की शर्तें : डॉ . नीलम शर्मा प्रदेश समन्वयक एनएमएमएसएस एससीआरटी सोलन ने बताया कि परीक्षा में वह सरकारी स्कूल या फिर सरकार से अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हों । ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं , जिनकी वार्षिक आय ( माता – पिता की सभी स्रोतों से ) एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक न हो । इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार छात्रों को मानक प्रारूपों में सक्षम प्राधिकारी से प्रासंगिक प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा । विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों । चयनित विद्यार्थियों को चार वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!