एनसीसी कैडेट कैंप में भूमती स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन!
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो(08 जून)डॉ. वाई. एस. परमार औद्योनिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय नोणी में वन एचपी बटालियन एनसीसी सोलन का सीएटीसी -193 एन सीसी कैंप संपन्न हुआ। एनसीसी ऑफिसर चंद्रमणि महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिवसीय शिविर 29 जून से 08 जुलाई तक चला। जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के 25 एनसीसी कैडेटस ने भाग लिया।

07 जुलाई की संध्या में एनसीसी कैंप में उत्कृष्ट रहे बच्चों को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अनुज शर्मा ने बैडमिंटन एकल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट रागिनी शर्मा ने जूनियर विंग बेस्ट ड्रिल मार्च में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट कृतिका ने बेस्ट जूनियर विंग में 22 राइफल उत्कृष्ट निशानेबाज का पुरस्कार प्राप्त किया। अनुज शर्मा ने 100 मीटर x 4 रिले रेस में डेल्टा कंपनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट रूहानी और सचिन कोंडल ने टैलेंट हंट पंजाबी डांस मे मैडल प्राप्त किया। रागिनी शर्मा ने जूनियर विंग 100 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैडेट राहुल ने खो-खो प्रतिस्पर्धा में डेल्टा कंपनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डेल्टा कंपनी में महिला वर्ग जे डबल्यू में डेल्टा कंपनी के अंतर्गत कैडेट जिज्ञासा, वंदिता, कृतिका, रागिनी, प्रियांशी, हिना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्रों को यह पुरस्कार बटालियन कमांडेंट कर्नल राजीव थॉमस एवं डायरेक्टर औद्योनिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय नोणी द्वारा प्रदान किए गए।
