
बाघल टाइम्स नेटवर्क
18दिसंबर// हिमाचल पथ परिवहन निगम के पीसमील वर्करों की मांग सरकार ने मान ली है। सरकार ने इन कर्मियों को अनुंबध पर लेने का फैसला लिया है। साथ ही करूणामूलकों को 3 माह के भीतर नौकरी देने का भी एलान किया है। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया है। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बैठक में पीसमील वर्करों को अनुबंध पर लेने का निर्णय लिया गया है.

इस बैठक में पीसमील वर्करों के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है. जिन पीसमील वर्करों ने आईटीआई पास की है और पांच साल का अनुभव है और नॉन आईटीआई वालों के पास छह साल का अनुभव है उन्हें सरकार अनुबंध पर लाएगी। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर 2021 तक पीसमील वर्कर के 663 पद खाली हैं और योग्य पीसमील वर्करों की संख्या 755 हैं. एक दिसंबर 2021 से 663 पीसमील वर्करों को अनुबंध पर लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने ये भी एलान किया कि ड्यूटी के वक्त अगर किसी कर्मचारी का अक्समात निधन हो जाता है तो तीन महीने के भीतर करूणामूलक दी जाएगी। तृतीय और चतुर्थ पदों पर इन्हें नौकरी दी जाएगी।
