
बाघल टाइम्स नेटवर्क
बुधवार सुबह एचआरटीसी बस (एचपी 03 बी 6135) सलाणा से करसोग की ओर जा रही थी। दस बजे के करीब जैसे ही बस शोरशन पहुंची तो यहां स्पीड ब्रेकर के समीप चालक ने स्पीड को कुछ कम करने के ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन बस की ब्रेक नहीं लगी तथा बस सड़क मे पलट गई। हादसे के वक्त बस में चालक-परिचालक समेत 13 लोग सवार थे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला। परिवहन निगम ने हादसे के तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार सुबह एचआरटीसी बस (एचपी 03 बी 6135) सलाणा से करसोग की ओर जा रही थी। दस बजे के करीब जैसे ही बस शोरशन पहुंची तो यहां स्पीड ब्रेकर के समीप चालक ने स्पीड को कुछ कम करने के ब्रेक मारी लेकिन बस की ब्रेक नहीं

चालक को ब्रेक फेल होने का अंदेशा हो गया। इस पर चालक ने बस को संपर्क मार्ग में डाल दिया। संपर्क मार्ग में चढ़ाई थी तो बस की स्पीड कम हो गई। फिर बस धीरे-धीरे पीछे हटने लगी और पलट गई। घायलों की पहचान करसोग निवासी बोधराज, केशव, लीलाधर, केवल और सीमा के रूप में हुई है। इन्हें सिविल अस्पताल सुन्नी में प्राथमिक उपचार दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
