एआईआईएमएस परीक्षा उतीर्ण कर नेहा बनी नर्सिंग ऑफिसर

AIIMS परीक्षा उतीर्ण कर नेहा बनी नर्सिंग ऑफिसर।



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 21 अक्तुबर ) उपमंडल की भूमती पंचायत के डाडल गांव में एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली नेहा वर्मा का चयन दिल्ली स्थित AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।
नेहा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की परीक्षा को उतीर्ण कर नर्सिंग आफिसर बनने का सपना साकार किया है। नेहा के पिता धनपत राम वर्मा एक ट्रक चालक है। वह अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश है।
नेहा ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती से की है। उसके उपरांत बी.एस.सी नर्सिंग की पढ़ाई मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज ओचघाट से की है। वर्तमान में वह आई.जी.एम.सी शिमला से एम.एस.सी नर्सिंग कर रही है।
नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!