
बाघल टाइम्स
अर्की
(9जून ) विद्युत विभाग अर्की के अंतर्गत भूमती क्षेत्र के आने वाले सभी उपभोक्ताओं को 18 जून तक अपने बिजली के बिल जमा करवाने होंगे । सहायक अभियंता ई0 मनमोहन सिंह सिंह चंदेल ने बताया कि बिल जमा करवाने की सुविधा के लिए उपभोक्ताओ को कैश काउंटर विद्युत उपमण्डल भूमती में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि बिजली के बिल ऑनलाइन भी जमा करवा सकते है । जिन उपभोक्ताओं ने मई के अपने बिल जमा नही करवाये है वह 18 जून से पहले अपने बिल जमा करवा लें अन्यथा बिना किसी सूचना के उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी ।
