उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर मंथन के लिए शिमला में होगी कोर ग्रुप की अहम बैठक ।


image

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (22 नवम्बर)   उपचुनावों में हार पर मंथन के लिए हिमाचल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक 24 नवंबर से पीटरहॉफ शिमला में होगी। बैठकें तीन दिन यानी 24 , 25 और 26 नवंबर तक होंगी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह नेताओं से पूछेंगे कि हिमाचल में सत्तासीन होने के बावजूद पार्टी किन कारणों से हारी। हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार और कई अन्य प्रमुख प्रादेशिक नेता बैठक में भाग लेंगे। इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे।

बीते उपचुनाव मे अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा हलकों के आलावा मंडी लोकसभा सीट
उपचुनाव में हारी है। इससे हाईकमान को सही संदेश नहीं गया है। इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व ने रिपोर्ट तलब की। इन बैठकों में इसी बारे में चर्चा होगी। पहले दिन 24 नवंबर को भाजपा के कोर ग्रुप की प्रमुख बैठक है, जो हार की चर्चा पर केंद्रित होगी। 25 और 26 नवंबर को विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें आगामी रणनीति पर मंत्रणा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!