

बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (22अगस्त) भारतीय निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव करवाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों से 30 अगस्त तक राय मांगी है। जिसमें प्रदेश भाजपा चुनाव करवाने पर सहमति दे चुकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी सांझा की है।
हालांकि इस संबंध में कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। न ही माकपा, आम आदमी पार्टी या अन्य राजनीतिक दलों के विचार सामने आए हैं
बता दें तीन विधानसभा क्षेत्र के अलावा एक लोक सभा के चुनाव हिमाचल में होने है जिसमें विधानसभा अर्की , फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई सीट तथा मंडी में लोक सभा सीट के लिए चुनाव होना है | सूत्रों के अनुसार जिस तरह से आयोग ने 30 अगस्त तक सभी राजनीतिक दलों को अपनी राय भेजने को कहा है, उससे लग रहा है कि उपचुनावों के बारे में कोई भी निर्णय अब सितंबर में होगा। जानकारी के अनुसार पहले 20 अगस्त के आसपास उपचुनावों की घोषणा संभावित थी, जो संभवतया अब नहीं होगी ।
