उद्योग मंत्री ने प्रथम बार निर्वाचित विधायकों को सम्बोधित किया  

उद्योग मंत्री ने प्रथम बार निर्वाचित विधायकों को सम्बोधित किया  

बाघल टाइम्स

शिमला (11 मई)  ब्यूरो उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नई दिल्ली में  लोकसभा सचिवालय में प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित अनुकूलन कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने अनुभव एवं संसदीय कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत करवाया।

संसंदीय सचिव संजय अवस्थी भी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित रहे

हर्षवर्धन चौहान प्रदेश विधानसभा में छठी बार निर्वाचित हुए हैं और विधानसभा के लिए प्रथम बार निर्वाचित सदस्यों ने उनसे अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया था। यह कार्यक्रम लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रदेश विधानसभा के सहयोग से 10 से 12 मई, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में 21 विधायक भाग ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!