बाघल टाइम्स नेटवर्क
विधानसभा चुनाव में सीएम प्रत्याशी रहे प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी सीएम प्रत्याशी के हारने की जांच होनी चाहिए। धूमल ने कहा कि वह पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जिस भी रूप में जिम्मेदारी मिली, उसे बखूबी निभाने का प्रयास किया । उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि उत्तराखंड मे बीते विधान सभा चुनाव के दौरान मुख्यमन्त्री की सीट को हराने में षड्यंत्र रचने वालों का पता चल गया तो हिमाचल में भी पता चलना चाहिए।और चुनाव में हार के कारणों की जांच होनी चाहिए।

धूमल ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी जहां से चाहेगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे।
