
25 march 2021
बाघल टाइम्स
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की एसएमसी को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया है।एक जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सोलन जिला के शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर विभाग नहीं ने इस विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट मानते हुए एसएमसी के प्रधान हेमराज तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा को एक प्रशस्ति पत्र तथा एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसका श्रेय विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों तथा विद्यालय परिवार को जाता है जिन्होंने अपने अनुभव तथा परिश्रम से विद्यालय को गौरवान्वित किया है,उन्होंने एसएमसी प्रधान तथा उनकी टीम और विद्यालय के स्टाफ को इस उपलब्धि हेतु बधाई भी दी है।
